राहुल का मोदी सरकार पर हमला, चीनी हमारी सीमा में दाखिल हो गए मगर PM हैं खामोश

मुफ्त कोरोना वैक्सीन
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन से जारी गतिरोध को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने दावा किया कि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश हैं।

राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि ‘‘लद्दाख में चीनी हमारे क्षेत्र में दाखिल हो गए। इस बीच, प्रधानमंत्री पूरी तरह खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे।’’

वहीं एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के आधार पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बड़ा आरोप लगाया है। उनके अनुसार लद्दाख सीमा विवाद पर मोदी सरकार गलत बयानी कर रही है। उनके लिहाज से सच्चाई यह है कि चीनी सेना ने भारतीय इलाके पर कब्जा कर लिया है।

यह भी पढ़ें- लद्दाख में दिखे चीन के हेलीकॉप्टर, पेट्रोलिंग के लिए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ने भी भरी उड़ान

गौरतलब है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके चीनी समकक्ष यांग जिएची ने आठ मई को गतिरोध के मुद्दे पर बातचीत की थी। इसके बाद कूटनीतिक और राजनयिक स्तर पर कई दौर की बातचीत हुई। अंत में सैन्य स्तर की बातचीत के बाद गतिरोध के सुलझने की बात मोदी सरकार ने की थी।

यहां बताते चलें कि है कि राहुल गांधी इसके पहले भी भारत-चीन सीमा विवाद पर सरकार से कई बार स्थिति साफ करने की मांग कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि सरकार इस मसले पर पारदर्शिता से काम नहीं कर रही है, हालांकि ऐसी खबरें हैं कि चीन  ने गालवन में तैनात अपने सैनिक और बख्तरबंद गाड़ियां ढाई किलोमीटर पीछे बुला ली हैं और भारत ने भी इस इलाके में तैनात अपने जवानों की तादाद कम कर दी है।

यह भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय ने कहा, समझौते के अनुरूप विवाद सुलझाने को भारत-चीन में सहमति