आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में बिजली की दारों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को भाजपा सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कि यूपी की जनता पर योगी सरकार ने बिजली दरों में बढ़ोतरी कर एक और महंगाई को बोझ लाद दिया है।
योगी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि सरकारी खजाना खाली करने के बाद अब जनता की जेब काटने का काम जारी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि “पहले महंगे पेट्रोल-डीजल का बोझ और अब महंगी बिजली की मार, उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार आम जनता की जेब काटने में लगी है। क्यों? उन्होंने सवाल उठाते हुए आगे ये भी कहा कि खजाने खाली करके बीजेपी सरकार अब वसूली कर जनता पर महंगाई का चाबुक चला कर रही है। कैसी सरकार है।”
यह भी पढ़ें- बोलीं प्रियंका, सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने प्रदेश में जंगलराज व योगी सरकार की विफलताओं पर लगाई मुहर
मालूम हो कि यूपी में भाजपा सरकार ने बिजली की दरें अचानक बढ़ा दी हैं। रोचक है कि आम उपभोक्ताओं के लिए बिजली 12 फीसदी महंगी हुई है, लेकिन किसानों को लिए बिजली की कीमत में 15 फीसदी तक बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए मामूली वृद्धि की गई है।
यह भी पढ़ें- प्रियंका ने बैंकिंग धोखाधड़ी को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, पूछा कौन है फ्रॉड होने देने वाला गारंटर
मायावती ने भी बोला हमला
वहीं इससे पहले यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, “उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार द्वारा बिजली की दरों को बढ़ाने को मंजूरी देना पूरी तरह से जनविरोधी फैसला है। इससे प्रदेश की करोड़ों खासकर मेहनतकश जनता पर महंगाई का और ज्यादा बोझ बढे़गा और उनका जीवन और भी अधिक त्रस्त,कष्टदायी होगा। सरकार इसपर तुरन्त पुनर्विचार करे तो यह बेहतर होगा।”