प्रियंका ने बैंकिंग धोखाधड़ी को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, पूछा कौन है फ्रॉड होने देने वाला गारंटर

पेपल लीक
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। पिछले वित्त वर्ष के बैंक जालसाजी के मामले का हवाला देते हुए शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने सवाल करते हुए कहा कि आखिर वो ‘गारंटर’ कौन है जो ये धोखाधड़ी होने दे रहा है।

प्रियंका ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा, ‘‘देश की सबसे बड़ी बैंकिंग संस्था आरबीआइ कह रही है कि सरकार की नाक के नीचे बैंक धोखाधड़ी बढ़ते जा रहे हैं। 2018-19 में ये चोरी और बढ़ गयी। बैकों को 72,000 करोड़ रुपए का चूना लग चुका है, लेकिन वो गारंटर कौन है जो इतने बड़ी धोखाधड़ी होने दे रहा है?’’

यह भी पढ़ें- योगी सरकार पर भड़कीं प्रियंका, महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाने में विफलता का लगाया आरोप

आरबीआइ की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले साल बैंकों द्वारा सूचित धोखाधड़ी के मामलों में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत वृद्धि हुई जबकि धोखाधड़ी की राशि 73.8 प्रतिशत बढ़कर 71,542.93 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- छंटनी को लेकर प्रियंका का मोदी सरकार पर निशाना, भाजपा सरकार मौन, आखिर देश की मंदी का जिम्‍मेदार कौन

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकिंग क्षेत्र ने 71,542.93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 6,801 मामलों को रिपोर्ट किया। इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 5,916 मामलों का था और इसमें धोखाधड़ी की राशि 41,167.04 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें- सोनभद्र दौरे से पहले भाजपा ने कहा, जमीनों की धांधली के लिए जनता से माफी मांगें प्रियंका