श्रीनगर पहुंचे राहुल सहित अन्य विपक्षी नेताओं को एयरपोर्ट पर रोककर भेजा गया वापस

श्रीनगर
श्रीनगर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी साथ में अन्य।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया। इन नेताओं में राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल, आनंद शर्मा, माजिद मेमन, डी. राजा और शरद यादव सहित कुल 10 नेता शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कानून व्यवस्था को देखते हुए इन नेताओं को एयरपोर्ट पर ही रोका गया था और फिर बाद में इन्हें वापस भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन ने श्रीनगर में सुरक्षा हालात का हवाला देते हुए नौ विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल को हवाई अड्डे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी। विपक्षी नेताओं का दल करीब दो बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचा। मीडिया ने जब विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिलने का प्रयास किया तो उसे भी मिलने नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद ने कश्‍मीरियों के साथ डोभाल की मुलाकात पर उठाए सवाल, कहा पैसे से किसी को भी ले सकते हो साथ

गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों को बांटने का कदम उठाया। इसके मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य के कई इलाकों में एहतियातन भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई और मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर में धारा 370 के खिलाफ नेशनल कॉफ्रेंस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा