श्रीनगर: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में हिज्बुल का चीफ कमांडर ढेर, साथी गिरफ्तार

हिज्बुल मुजाहिदीन
हिज्बुल का चीफ कमांडर डॉ सैफुल्लाह, (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को भारतीय सुरक्षाबलों के हाथों बड़ी कामयाबी लगी। जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर डॉ सैफुल्लाह को सुरक्षाबलों ने ढ़ेर कर दिया, जबकि उसके एक सहयोगी को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है।

सेना के एक अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि संबंधित रंगरेथ इलाके में पुलिस को आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद श्रीनगर और अनंतनाग पुलिस के अलावा सीआरपीएफ ने इलाके का घेराव कर लिया। जैसे ही सुरक्षाबलों से आंतकवादियों ने खुद को घिरता हुआ देखा तो गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए हिजबुल कमांडर सैफुल्लाह को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद के अलावा अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं। जबकि उसे एक सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर समेत तीन आतंकियों को किया ढेर, डोडा जिला आतंकी मुक्‍त घोषित  

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि हिजबुल का मुख्य कमांडर मारा गया है जबकि मुठभेड़ से जुड़े एक आतंकवादी को पकड़ लिया गया है। यह हमारे सुरक्षाबलों की एक बड़ी उपलब्धि है।

हिजबुल के पूर्व कमांडर रियाज नायकू के इसी वर्ष मई में मारे जाने के बाद सैफुल्लाह ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन की कमान संभाली थी। बेघपोरा गांव दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा में मलंगपोरा के मीर गांव से पांच किलोमीटर दूर है, जो 2016 से उग्रवाद का केंद्र बना हुआ है। हिजबुल मुजाहिदीन एक अलगाववादी आतंकवादी समूह है जो जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में सक्रिय रहा है।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादी