आरयू वेब टीम। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की कश्मीरियों से मुलाकात को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने निशाना साधने के साथ ही सवाल भी उठाएं हैं। उन्होंने कश्मीरियों के साथ डोभाल के खाना खाने के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने की प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
दरअसल जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद एनएसए अजित डोभाल सुरक्षा का जायजा लेने कश्मीर पहुंचे थे, इस दौरान डोभाल ने शोपियां में आम कश्मीरियों के साथ संवाद किया और आम कश्मीरियों के साथ शोपियां सड़क के किनारे खड़े होकर खाना खाया। इस तस्वीर व वीडियो के सामने आने के बाद जहां एक तरह लोगों ने खुशी जाहिर की। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने डोभाल के इस दौरे पर सवाल खड़े कर दिए।
यह भी पढ़ें- धारा 370 पर उठाए केंद्र सरकार के कदम पर भड़कीं महबूबा, कहा उपमहाद्वीप के लिए आएगा विनाशकारी परिणाम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद आज यानी गुरुवार को श्रीनगर पहुंचेंगे। वह घाटी में मौजूदा हालात पर पार्टी कैडर से चर्चा करेंगे। इसमें अनुच्छेद 370 को हटाने, जम्मू-कश्मीर को केंद्र प्रशासित बनाने सहित अन्य मुद्दों पर बात की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीए मीर आदि मौजूद रहेंगे।