महाराष्‍ट्र में बाढ़ से बचने के लिए सुरक्षित स्‍थान पर ले जा रही नाव पलटी, 14 की मौत

महाराष्‍ट्र में बाढ़
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। महाराष्‍ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण भीषण बाढ़ की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है। ऐसे में सुरक्षित स्‍थान पर जाने की जद्दोजहद के बीच सांगली में बड़ा हादसा हो गया है। ग्रामीणों से भरी एक नाव उफनती नदी में पलट गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि नाव में 30 से 35 लोग सवार थे। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्‍त नाव किसी कंपनी या एजेंसी की नहीं थी। यह ग्रामीणों की थी। पुणे के डिविजनल कमिश्‍नर दीपक महिस्‍कर ने बताया कि 16 लोगों को बचा लिया गया है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज: 12 श्रद्धालुओं से भरी नाव संगम में डूबी, ऐसे बची सबकी जान

उन्‍होंने बताया कि हादसा सांगली जिले के पलुस ब्‍लॉक के भमनाल में हुआ। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।महाराष्ट्र पुलिस के विशेष महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) मिलिंद भारम्बे ने बताया कि यह स्थानीय लोगों की एक बचाव नाव थी, जो बाढ़ वाले क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्र में आने वाले दो से तीन दिनों में भारी बारिश होने वाली है।

यह भी पढ़ें- बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता करने के साथ ही मुआवजा भी दें योगी सरकार: कांग्रेस

भारतीय तटरक्षक बल ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के चिकाली गांव के 150 से अधिक लोगों को निकाला है। जो बाढ़ के कारण फंसे हुए थे। महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सांगली के साथ ही कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है। इससे अकेले कोल्हापुर जिले में लगभग एक लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

यह भी पढ़ें- मुंबई में फिर बारिश ने ढाया कहर, महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सैकड़ों यात्री, सेना ने बचाया