प्रयागराज: 12 श्रद्धालुओं से भरी नाव संगम में डूबी, ऐसे बची सबकी जान

नाव संगम
अस्पताल में भर्ती गोताखोरों द्वारा बचाई गई महिला।

आरयू संवाददाता, 

प्रयागराज। संगम में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां आज 12 लोगों से भरी नाव संगम में असंतुलित होकर पलट गयी। श्रद्धालुओं को डूबता देख वहां हड़कंप मच गया। चीख-पुकार मचने पर तत्‍काल हरकत में आए वहां तैनात जवानों ने पानी में कूदकर कुछ ही देर में डूब रहे सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाल लिया।

जिसके बाद गंभीर अवस्‍था में एक महिला व पुरुष को मेला के केंद्रीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गयी। हालांकि जहां नाव पलटी थी वहां पानी भी काफी कम होने की बात कही जा रही है।

यह भी पढ़ें- कुंभ मेला: पत्‍नी के साथ प्रयागराज पहुंचे राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, विधि विधान से की पूजा-अर्जना

बताया जा रहा है कि कुंभनगर में कुशीनगर के पडरौना से आए श्रद्धालु नाव पर सवार होकर किला घाट से संगम की ओर पहुंचे थे, तभी नाव का संतुलन बिगड़ने पर वह पलटकर पानी में डूब गयी। हालांकि गोताखोरों की तत्‍परता से सभी को बचा लिया गया।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट में गंगा एक्‍सप्रेस वे और फिल्‍म उरी से कर हटाने समेत इन फैसलों पर लगी मुहर

श्रद्धालुओं से भरी नाव संगम नोज पर…

घटना के कारण के बारे में जानकारी देते हुए जल पुलिस ने मीडिया को बताया कि घटना के समय करीब दर्जन भर श्रद्धालुओं से भरी नाव संगम नोज पर खड़ी थी। तभी एक महिला श्रृद्धालु दूसरी नाव पर जाने लगी तो इसी दौरान पैर फिसलने के चलते वो पानी में जा गिरी, महिला को बचाने के चक्‍कर में नाव में बैठे सभी श्रद्धालु नाव के एक ही तरह आ गए, तभी संतुलन बिगड़ने के चलते पूरी नाव पानी में समा गयी। नाव जहां डूबी वहां पानी भी काफी कम था।

यह भी पढ़ें- कुंभ स्‍नान के बाद अखिलेश ने दी भाजपा सरकार को सलाह जनता के लिए दान कर दे अकबर का किला