आरयू वेब टीम। मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। पानी-पानी हुए मुंबई में ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो गई है। साथ ही ठाणे के बदलापुर स्टेशन से पहले महालक्ष्मी एक्सप्रेस बीती रात से यहां फंसी हुई थी, जिसमें करीब 700 यात्री सवार थे। शनिवार को काफी मशक्कत के बाद आखिरकार सभी फंसे यात्रियों को निकाल लिया गया है।
गौरतलब है कि महालक्ष्मी एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह आठ बजे मुंबई से कोल्हापुर के लिए रवाना हुई थी, लेकिन भारी बारिश के कारण उल्हास नदी का पानी रेलवे ट्रैक पर आने से ट्रेन के दोनों पायदान तक जलभराव होने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया था। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ और रेलवे की टीमें मुसाफिरों को रेस्क्यू करने में लगीं रहीं। यही नहीं जल, थल, वायु तीनों सेनाओं की मदद ली गई और ट्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए चॉपर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
भारतीय वायुसेना, नौसेना, सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने शनिवार को वांगनी में बाढ़ के पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन के 700 यात्रियों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर हवाई और सतही अभियान शुरू किया। साथ ही महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध के बाद रक्षा अधिकारियों ने सीकिंग और एमआइ17 हेलीकॉप्टरों को राहत सामग्री और बचावकर्मी के साथ मुंबई से स्थल के लिए रवाना किया। वहीं एनडीआरएफ की टीमें बदलापुर से ट्रेन में पहुंचीं और करीब सात किलोमीटर दूर से रबर की नावों में बैठकर ट्रेन से यात्रियों को निकालना शुरू किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन के बाढ़ के पानी में फंस जाने के चलते कुछ यात्रियों के एक समूह ने बदलापुर स्टेशन के लिए पैदल यात्रा शुरू कर दी थी, लेकिन तीन से छह फीट तक बाढ़ के पानी में वह फंस गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने रस्सी फेंक कर उन्हें बाहर निकाला। वायुसेना और एनडीआरएफ की टीमों ने लगभग सात लोगों के इस समूह को बाद में क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें- मुंबई में भारी बारिश की वजह से मलाड में गिरी दीवार, 18 की मौत, सार्वजनिक अवकाश घोषित
इसके अलावा ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्कुट और पानी वितरित किया गया। सेंट्रल रेलवे ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह ट्रेन से नीचे ना उतरें, ट्रेन सुरक्षित है। मौके पर एनडीआरएफ की आठ टीमों को रवाना किया गया था। और राहत एवं बचाव के लिए तीन नावों को भी भेजा गया।
यह भी पढ़ें- मुंबई: लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला स्पाइस जेट विमान, बाल-बाल बचे यात्री
मालूम हो कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि पिछले 24 घंटों में मुंबई में 150 से 180 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। बारिश की वजह से सात उड़ानें रद कर दी गई है, जबकि सात से आठ फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया है।
#Maharashtra: Several places water-logged, after Waldhuni river overflows following heavy rainfall in the area. Visuals from Kalyan area. #MumbaiRains pic.twitter.com/loaP8mylnr
— ANI (@ANI) July 27, 2019
Maharashtra: A team of National Disaster Response Force arrives at the location where Mahalaxmi Express is held up between Badlapur and Wangani with approx 2000 passengers on-board. pic.twitter.com/tzraFOj0Qr
— ANI (@ANI) July 27, 2019