महेंद्र पाण्‍डेय ने कहा खुद को हारता देख EVM और चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहें विपक्षी

ईवीएम से हार

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भाजपा सरकार पर कैराना तथा नूरपुर उपचुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी कराने के विपक्ष के आरोपों को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

आरोप लगने के कुछ ही घंटों बाद सोमवार को प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि विपक्षी पार्टी जिस तरह ईवीएम की खराबी का ठिकरा भाजपा पर फोड़ रही है, यह उनकी हताशा को दर्शाता है। विपक्षी पार्टियों का ईवीएम पर रोना कोई पहली बार नही वो जब भी खुद को हारती हुई देखती है तो ईवीएम पर सवाल उठाने लगती है, तथा प्रशासनिक मशीनरी जो कि चुनाव आयोग के अधीन कार्य कर रही है। उस पर सरकार के दबाव जैसा बोगस आरोप लगाती है।

गठबंधन के चेहरे सामने लाने से बचना चाहते हैं विरोधी

महेंद्र पाण्‍डेय ने दावा करते हुए अपने बयान में कहा कि कैराना, नूरपुर के उपचुनाव में विपक्षी पार्टी खुद को हारता हुआ देख रही है। इसी का नतीजा है कि वह मतदान के दौरान ही ईवीएम और भाजपा को हार का कारण बताकर जनता बीच के गठबंधन के चेहरे को जनता के सामन लाने से बचना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें-लोकसभा की चार, विधानसभा की दस सीटों पर मतदान जारी, EVM-VVPAT मशीनें खराब, विपक्ष ने लगाए आरोप

प्रदेश अध्‍यक्ष ने गठबंधन पर सवाल उठाते हुए आगे कहा कि अब सपा, बसपा समेत तमाम पार्टियों ने गठबंधन कर भाजपा को हराने के लिए जो सपने संजोए थे, ऐसे में कैराना व नूरपुर की जनता उस गंठबंधन को नकारने जा रही है। इसलिए वह अपनी पुरानी नीति पर आकर ईवीएम की खराबी का सहारा ले रही है।

किसानों, गरीबों, पिछ़डों के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा

महेंद्र पाण्‍डेय इतने पर ही नहीं रूके उन्‍होंने आगे कहा कि भाजपा किसानों, गरीबों, पिछ़डों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जबकि उत्‍तर प्रदेश के साथ ही देशभर की जनता मोदी और योगी सरकार में ही खुद के विकास व उत्थान को देखती है और गठबंधन जो कि जनता को ठगने के लिए एक हुए उन्‍हें 2019 से पहले उपचुनाव में नकारने का मन बना कर सबक सिखाने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें- BJP भी पहुंची निर्वाचन आयोग, EVM खराब होने की कि शिकायत, दोबार मतदान की रखी मांग