योगी सरकार के बजट पर मायावती का तंज, केवल संगम स्नान से नहीं धुल सकते सरकारों के पाप

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर गुरुवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमला बोला है। मायावती ने कहा कि चुनावी वर्ष में बीजेपी सरकारों का बजट चाहे कितना भी लुभावना क्यों ना हो, वास्तव में सरकार का साल भर का जनहित व जनकल्याण एवं अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था का काम ही आमजनता के लिए महत्त्वपूर्ण होता है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘संगम स्नान से सरकारों के पाप नहीं धुल सकते। चुनावी वर्ष में बीजेपी सरकारों का बजट चाहे कितना भी लुभावना क्यों न हो, वास्तव में सरकार का साल भर का जनहित व जनकल्याण एवं अपराध नियंत्रण व कानून -व्यवस्था का काम ही आमजनता के लिए महत्त्वपूर्ण होता है।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर पहली बार आईं मायावती तो ट्विटर पर कुछ घंटों में ही हो गए इतने फॉलोवर

खासकर इन मामलों में केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार बुरी तरह से विफल साबित हुई है, जो जगजाहिर है। जनता बहुत होशियार है और सब जानती-समझती है। बता दें कि समर्थकों के लंबे समय के इनतजार के बाद दो दिन पहले ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर ज्वाइन किया है और आज योगी सरकार के बजट पर उन्‍होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मालूम हो कि योगी सरकार ने गुरुवार को अपना तीसरा बजट पेश किया। सरकार ने चार लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख रुपये का बजट पेश किया। पिछले साल की तुलना में वर्तमान बजट 12 फीसदी अधिकर रहा है। इसके तहत करीब 21,212 करोड़ की नई योजनाओं की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें- UP Budget: योगी सरकार ने पेश किया 4.79 करोड़ रुपये का बजट, जानें किसकों क्‍या मिला