मायावती ने पूछा, पूंजीपतियों के लिए काम करने वाली मोदी सरकार क्‍यों नहीं पूरा कर रही अच्‍छे दिनों का वादा

मायावती
मायावती। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाएं हैं। मोदी सरकार के प्राइवेट कंपनियों को कोयला खदानों में उत्पादन व इस्तेमाल की अनुमति देने के फैसले को धन्नासेठों का तुष्टीकरण करने की एक और नीति बताते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि मुठ्ठी भर बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों के हित में लगातार काम कर रही परंतु देश की सवा सौ करोड़ आम जनता से किए गए अच्छे दिन के वादों को क्यों नहीं पूरा किया जा रहा है। जबकि इनमें ही देश का असली हित निहित है।

राष्‍ट्रीय संपत्ति का दोहन बड़ी चिंता की बात

उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने शनिवार को अपने एक बयान में ये भी कहा कि ऐसे समय में जब बड़े-बड़े पूंजीपति व धन्नासेठ अपने निजी स्वार्थ व लाभ के लिए देशहित से घिनौना खिलवाड़ करते हुए सरकारी बैंको का अरबों-खरबों रुपयों का गबन कर मोदी सरकार की संलिप्तता के कारण देश से फरार हो रहें हैं, कोयला जैसी महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय संपत्ति का दोहन करने के लिए इसका निजीकरण करना एक बड़ी चिंता की बात है।

गुप्‍त एजेण्‍डे पर काम कर रही मोदी सरकार

बसपा अध्‍यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार बड़े व महत्त्वपूर्ण क्षेत्र का निजीकरण करने के गुप्त एजेण्डे पर काम कर रही है। इसके चलते दलितों व पिछड़े वर्गों के लिए रोजगार में आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। साथ ही इससे देश का भी अहित हो रहा है और इसका खामियाजा पूरे देश को लंबे समय तक भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- चुनावी बैठक में बोली मायावती, मोदी की भावुकता और योगी की भगवाकरण की राजनीत से नहीं भर रहा जनता का पेट

वहीं बसपा अध्‍यक्ष ने कानून-व्‍यवस्‍था पर बात करते हुए कहा कि कुल मिलाकर देश में कानून-व्यवस्था व अपराध-नियंत्रण की तरह आर्थिक जगत में भी पूरी तरह से अराजकता व जंगलराज लागू हो गया है। इसके बाद भी मोदी सरकार अपने आपको कानून व संविधान से ऊपर मानकर अनुचित व्यवहार कर रही है। उसे लगता है कि बीजेपी की सरकार द्वारा किये जा रहे हर अनैतिक व आपराधिक कृत्य वाले काम भी देशहित में ही है।

यह भी पढ़ें- लच्‍छेदार बातों के साथ ही गरीब विरोधी व धन्‍ना सेठों के समर्थन वाला है बजट: मायावती