आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के दावों के साथ मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 48 डिप्टीे एसपी का तबादला कर दिया गया है। तबादले के जद में आए अधिकतर पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी यूपी के जिलों में तैनात थे। आज इस संबंध में एडीजी प्रशासन एचआर शर्मा ने पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट भी जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने किया नौ IAS अफसरों का ट्रांसफर, अनिता भटनागर को मिली अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी
तबादलों के दौरान करीब एक दर्जन पुलिस उपाधीक्षकों की कार्य प्रणाली पर असंतोष जताते हुए उन्हें जिलों की पुलिसिंग से हटाते हुए पीएसी में सहायक सेनानायक के पदों पर भेजा गया है। वही लगभग इतने ही पीपीएस अधिकारियों को पीएएसी से हटाकर जिलों में तैनाती दी गयी है।