यूपी में 140 PPS अफसरों के तबादले, एक क्लिक पर देखे पूरी लिस्‍ट

पीपीएस अफसर का तबादला

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। यूपी के कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर किए जा रहे बदलाव का दौर आज भी जारी रहा। विपक्षियों के सवालों से घिरी योगी सरकार ने आज 140 पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश में तैनात पुलिस उपाधिक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें-74 IAS अफसरों का तबादला, योगी के प्रमुख सचिव बनें गोयल, कई जिलों के DM भी बदलें

इन तबादलों में अन्‍य जिलों से लेकर राजधानी के भी 6 एडिशनल एसपी की भी तैनाती की गई है, इसमें हरेंद्र कुमार एएसपी ट्रांसगोमती, सर्वेश कुमार मिश्र एएसपी पूर्वी, एएसपी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी, विनय कुमार सिंह एएसपी क्राइम बने हैं।

यह भी पढ़ें- IAS के बाद 54 IPS अधिकारियों का भी तबादला, दीपक कुमार बने SSP लखनऊ

वहीं एएसपी ट्रैफिक शिव शंकर को बनाया गया हैं। गौरतलब है कि योगी सरकार ने शुक्रवार की शाम भी 74 आईएएस अफसरों की कुर्सी में बड़े फेरबदल किए हैं।

यहां देखे पूरी लिस्‍ट-

PPS ListPPS ListPPS ListPPS ListPPS ListPPS List

PPS ListPPS List