आरयू ब्यूरो, लखनऊ। संविदा पर कार्यरत नर्सिंग स्टाफ ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपनी परेशानियां बताई। साथ ही उन्होंने सरकार से सेवा बहाली की मांग करते हुए एक ज्ञापन अखिलेश को भी सौंपा। जिसके बाद अखिलेश यादव ने नर्सिंग स्टाफ के साथ सहानुभूति जताने के साथ ही भाजपा सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार में पर्याप्त बजट था, लेकिन भाजपा सरकार में सभी कर्मचारी दुःखी हैं।
सपा सुप्रीमो ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी में लगातार वृद्धि से स्थिति विस्फोटक हो गई है। भाजपा सरकार की यह संवेदनहीनता की पराकष्ठा है। दुःखी और परेशान जनता भाजपा सरकार को माफ नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें- रामपुर दौरा रद्द होने पर योगी सरकार पर बरसे अखिलेश, 2022 का विधानसभा चुनाव भी सपा के अकेले लड़ने का किया ऐलान
नर्सिंग स्टाफ ने अखिलेश यादव से बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी अवनी परिधि के माध्यम से कई जनपदों में सीएमओ एवं सीएमएस के अधीन कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को सितंबर 2018 से अब तक कार्य करते हुए 11 महीने से अधिक समय बीत चुका है। इनको अभी तक कोई मानदेय नहीं मिला है। इनको अब सेवा समाप्ति आदेश दे दिया गया है और सिर्फ जून तक उन्हें मानदेय देने की बात की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, भ्रष्टाचार, अपराध व बेरोजगारी का शिकार हुआ उत्तर प्रदेश
साथ ही पीड़ित नर्सों ने यह भी बताया कि उन सभी ने माह अगस्त 2019 तक कार्य किया है। कोई सुनवाई नहीं होने से वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे दो-दो वर्ष तक सेवारत रही है और अब भुखमरी की शिकार हैं।