इस राज्‍य के पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद ने फांसी लगाकर दी जान

कोडेला शिव प्रसाद राव
कोडेला शिव प्रसाद राव। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने सोमवार को अपने हैदराबाद स्थित बंजारा हिल्स आवास पर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। शिव प्रसाद को फंदे से लटकता देख उनके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

परिवार के सदस्यों के अनुसार, शिव प्रसाद नाश्ता करने के बाद अपने कमरे में चले गए और नीचे नहीं आए। हैदराबाद पश्चिम क्षेत्र के डीसीपी ने कहा, ‘उन्हें अस्पताल में मृत लाया गया, उनके परिवार के सदस्यों ने हमें बताया कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आत्महत्या की पुष्टि पोस्टमॉर्टम के बाद ही की जा सकती है, मामला दर्ज कर लिया गया है।’

यह भी पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश में भाजपा नेता की घर में गला रेतकर हत्या, साथी की हो रही तलाश

शिव प्रसाद अपने पीछे दो बेटों और एक बेटी को छोड़ गए हैं। राव, जो एक किसान परिवार में पैदा हुए थे, कुर्नूल के गुंटूर मेडिकल कॉलेज से स्नातक होने के बाद डॉक्टर बन गए। कोडेला ने 1983 में राजनीति में कदम रखा जब एनटी रामाराव ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की स्थापना की।

शिव प्रसाद राव सत्तेनापल्ले (विधानसभा क्षेत्र) से विधानसभा के सदस्य भी थे। वो वर्ष 2014 से 2019  तक आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रहे। तीन दशक लंबे राजनीतिक करियर में वो एनटी रामाराव और एन चंद्रबाबू नायडू की सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे। उन्होंने गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य, प्रमुख सिंचाई विभाग, पंचायत राज और ग्रामीण विकास और नागरिक आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया। राव छह बार विधायक चुने गए।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: सनकी पति ने मुंह पर टेप चिपकाकर की पत्‍नी और तीन बच्चियों की हत्या, फिर खुद भी दी जान