लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, पवन कल्याण ने किया NDA से अलग होने का ऐलान

पवन कल्याण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। साल 2024 में होने वाले देश के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को दक्षिण भारत में तगड़ा झटका लगा है। दरअसल जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने गुरुवार को ऐलान कर दिया है कि वो एनडीए से अलग हो रहे हैं और टीडीपी के साथ हैं।

पवन कल्याण ने एनडीए छोड़ने का ऐलान करते हुए बताया, ‘तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) का समर्थन करने के लिए मैं एनडीए से अलग हो गया हूं। टीडीपी एक मजबूत पार्टी है और प्रदेश के विकास के लिए आंध्र प्रदेश को टीडीपी सरकार की जरूरत है। टीडीपी आज संघर्ष कर रही है और इस लड़ाई में हम उनके साथ हैं। इन हालातों में टीडीपी को जन सैनिकों की जरूरत है और हमारा पूरा समर्थन उनके साथ है।

बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली में जब एनडीए के घटक दलों और गठबंधन में शामिल होने वाली नई पार्टियों को बैठक के लिए बुलाया गया था, तो पवन कल्याण की पार्टी का नाम भी लिस्ट में शामिल था। पवन कल्याण ने खुद बताया था कि उन्हें एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है और वो दिल्ली जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- एक्टर पवन कल्याण की घोषणा, आगामी चुनाव में उनकी पार्टी TDP से करेगी गठबंधन

यही नहीं, पवन कल्याण ने बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की। मुलाकात की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए पवन कल्याण ने लिखा था कि भाजपा के साथ उनका गठबंधन आंध्र प्रदेश में काफी आगे तक जाएगा, लेकिन गुरुवार को पवन कल्याण ने एनडीए से अलग होने का ऐलान कर दिया।

यह भी पढें- लोकसभा चुनाव से पहले NDA में शामिल हुई कुमारस्वामी की पार्टी JDS