लोकसभा चुनाव से पहले NDA में शामिल हुई कुमारस्वामी की पार्टी JDS

कुमारस्वामी की पार्टी
गृह मंत्री को अंगवस्त्र पहनाते कुमारस्वामी।

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए का कुनबा और बढ़ गया है। जेडीएस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो गया है। जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेता सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज (शुक्रवार) दोपहर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे।

इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे। पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि लोकसभा इलेक्शन से पहले जेडीएस भाजपा से हाथ मिला सकती है। जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी और उनके बेटे गुरुवार को गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। कुमारस्वामी ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवाल पर कहा था कि गठबंधन पर चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें- NDA में फिर शामिल हुए OP राजभर, अमित शाह ने किया स्‍वागत, यूपी में भाजपा के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी सुभासपा

बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जेडीएस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से गृह मंत्री अमित शाह की मौजदूगी में मुलाकात हुई। मुझे खुशी है कि जेडीएस ने एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें- जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने किया ऐलान