मुख्‍यमंत्री योगी की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर दे दी जान, बनना चाहता था दरोगा

दी जान
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की सुरक्षा में तैनात सिपाही तेज कुमार (25) ने शनिवार को सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली। सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से तेज कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तेज कुमार दरोगा बनना चाहता था। पुलिस तेज कुमार के आत्महत्या करने की वजह तलाश रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मूलत: गोण्डा निवासी तेज कुमार चार साल से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात था। शुक्रवार को उनकी नाइट शिफ्ट थी। सुबह सात बजे करीब वह ड्यूटी खत्म कर बादशाह नगर स्थित आवास पहुंचे, जहां कमरे में पहुंचने के कुछ देर बाद ही तेज कुमार ने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: पत्‍नी की जुदाई में युवक ने रेल ट्रैक पर सर रखकर दी जान, तीसरे व अंतिम बेटे की असमय मौत से बूढ़े मां-बाप पर टूटा गमों का पहाड़

फायरिंग की आवाज सुनकर भतीजा कमरे में पहुंचा। जहां उसे चाचा खून से लथपथ पड़े मिले। आनन-फानन में उसने पुलिस को सूचना दी। एसीपी महानगर जया शांडिल्य ने मीडिया को बताया तेज कुमार सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उनकी सर्विस पिस्टल मौके से मिली है। जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। एसीपी के मुताबिक परिवार वालों से बात कर आत्महत्या का कारण तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं, परिवार के मुताबिक तेज कुमार दरोगा भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था। शनिवार को गोरखपुर में परीक्षा में उसे शामिल होना था, लेकिन छुट्टी नहीं मिली थी। इस बात को लेकर वह तनाव में था, हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- मोबाइल पर पत्‍नी से झगड़े के बाद ठाकुरगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, साल भर पहले हुई थी शादी, कमरे से मिला सुसाइड नोट