आरयू वेब टीम। गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली बड़ी खबर सामने आई है। जहां थाना मसूरी के न्यू शताब्दीपुरम में शुक्रवार को एक घर में पति, पत्नी और उनके तीन बच्चियों की लाश मिली है। पांचों के मुंह पर काले टेप चिपके हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि पति का नाम प्रदीप है, जबकि उसकी पत्नी एम्स में स्टाफ नर्स थी।
पुलिस के मुताबिक आज सुबह सूचना मिली कि एक शख्स ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर गई। जहां पुलिस को तीन बच्चियों की लाश मिली जिनकी उम्र तीन साल, पांच साल और आठ साल है, जबकि एक महिला थी जिसके सर पर वार किया गया था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि एक 37 वर्षिय शख्स प्रदीप है, जिसने मुंह पर टेप बांधकर अपनी बच्चियों की हत्या की, अपनी पत्नी को हथौड़े से मारा और खुद भी सुसाइड कर लिया है।
छानाबीन के दौरान पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसके बारे में गाजियाबाद के एसएसपी ने स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुसाइड नोट मिला है जिसकी जांच कर रहे हैं। सुसाइड नोट में शक की बात की गई है। पड़ोसियों ने बताया कि प्रदीप शराब भी पीता था, जिसको लेकर झगड़ा होता था। कुछ दिन पहले प्रदीप ने प्राइवेट जॉब शुरू किया था। पत्नी नशा मुक्ति केंद्र में जॉब करती थी।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप अपने माता-पिता, बहन, पत्नी और तीन बच्चों के साथ थाना मसूरी इलाके की न्यू शताब्दीपुरम कॉलोनी में पिछले काफी समय से रह रहा था। प्रदीप और उनकी पत्नी और तीनों बच्चे अपने कमरे में सोए हुए थे। शुक्रवार की सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला और कोई हलचल नहीं दिखाई दी तो घर में मौजूद अन्य लोगों ने उनका दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
घरवालों को शक हुआ और उन्होंने खिड़की से अंदर देखा तो बिस्तर पर प्रदीप और उसके तीनों बच्चों के शव पड़े दिखे। प्रदीप और चारों बच्चों के मुंह पर करीब चार इंच चौड़ा काले रंग का टेप बुरी तरह लिपटा हुआ था जबकि पत्नी संगीता बिस्तर से नीचे लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी। उसके सिर में गंभीर चोट थी और वह तड़प रही थी। पास में ही खून से सना एक हथौड़ा पड़ा हुआ था और वह पूरी तरह बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। पुलिस ने आनन-फानन में संगीता को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि प्रदीप ने पहले अपनी पत्नी के सर पर हथौड़े से वार किए, उसके बाद तीनों बच्चों के मुंह पर टेप लगाकर उनकी हत्या की है। उसके बाद खुद ने भी अपने मुंह पर टेप लपेट कर आत्महत्या कर ली होगी, क्योंकि जिस कमरे में यह पूरा परिवार था उस कमरे का अंदर की तरफ से दरवाजा बंद था। पुलिस ने ही दरवाजे को कड़ी मशक्कत के बाद तोड़ा।
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि प्रदीप कुछ सनकी टाइप का होने के साथ ही अपनी पत्नी पर शक करता था। पुलिस अब पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।