चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका, TDP के चार सांसदों ने अलग गुट बनाने को लेकर सभापति को लिखा पत्र

टीडीपी
चंद्रबाबू नायडू (चंद्रबाबू नायडू)

आरयू वेब टीम। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री व टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू को बड़ा झटका लगा है। टीडीपी के छह राज्यसभा सांसदों में से चार ने सभापति को पत्र लिखकर अगल ग्रुप बनाने की मांग की है। इन सासंदों में वायएस चौधरी, सीएम रमेश, टीजी वेंकटेश और जीएम राव शामिल हैं। इन सभी सांसदों ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर दिल्‍ली में अनशन पर बैठे चंद्रबाबू नायडू, समर्थन में राहुल, केजरीवाल समेत पहुंचे कई दिग्गज नेता

वहीं जब इस बारे में मीडिया ने वायएस चौधरी से सवाल किया कि क्या वो बीजेपी में शामिल होंगे? तो उन्होंने कहा कि हां मैं बीजेपी ज्वाइन कर रहा हूं। जानकारी के मुताबिक अगर छह में से चार सांसद पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होते हैं तो दलबदल कानून लागू नहीं होगा। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव और राज्य के विधानसभा चुनाव में टीडीपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें- विपक्ष को एकजुट करने में जुटे चंद्रबाबू ने देवेगौड़ा से मुलाकात कर कही ये बातें

राज्य की 25 लोकसभा सीटों में से टीडीपी सिर्फ तीन सीट ही जीत पाई थी। वहीं विधानसभा की 175 सीटों में टीडीपी को सिर्फ 23 सीटें ही मिली हैं। सबसे ज्यादा सीटें जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस को मिलीं। वाईएसआर कांग्रेस ने 151 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि एक सीट जनसेना पार्टी के खाते में गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू परिवार सहित विदेश में छुट्टियां मनाने गए हैं।

यह भी पढ़ें- ‘‘एक देश, एक चुनाव’’ के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक से विपक्षी पार्टियों ने किया किनारा