यूपी में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, लखनऊ में मिले 18 संक्रमित, दो स्कूल हुए बंद

यूपी में कोरोना

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। देश के साथ ही यूपी में भी कोरोना के मामले ने रफ्तार पकड़ ली है। लखनऊ में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 18 मामले मिले। इनमें से दो बच्चे भी शामिल हैं। ये बच्चे लखनऊ के दो स्कूलों में स्टूडेंट्स हैं। वहीं कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद दोनों स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

दरअसल बच्चे कैथेड्रल और दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदिरानगर शाखा के हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। इन स्कूलों में व्यापक स्तर पर सैंपल लिए जा रहे हैं। वहीं संक्रमण की सूचना के बाद कैथेड्रल स्कूल को दो दिन के लिए तथा डीपीएस इंदिरानगर ने संक्रमित बच्चे की पूरी क्लास शनिवार तक स्थगित रखने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- UP में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 188 संक्रमित

लगातार चौथे दिन यूपी में कोरोना के नए मामले दो सौ से ज्यादा आए हैं। यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 201 नए मामले आने के बाद एक्टिव केस की संख्या में 39 मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। अब राज्य में कुल 1,316 एक्टिव केस हो गए हैं।

इससे पहले मंगलवार को 210, सोमवार को 213 और रविवार को 226 नए कोरोना के मामले सामने आए थे। यूपी में अब तक कोरोना के कुल 20,73,303 मामले आ चुके हैं, जबकि 24 घंटे के दौरान राज्य में 162 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। इसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 20,48,482 हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- बड़े उछाल के साथ 57 हजार के पार पहुंची यूपी में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्‍या, लखनऊ में मिलें सबसे अधिक 2181 संक्रमित