सुपरमॉडल कमेटी ने चेताया, फरवरी में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, ओमीक्रॉन ही बनेगा वजह

कोरोनो वायरस

आरयू वेब टीम। देश में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। दुनिया के विभिन्‍न देशोंं के अलावा भारत में भी लगातार संक्रमित केसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा। हैरान करने वाली बात ये है कि सुपरमॅाडल कमेटी ने भारत में तीसरी लहर की आशंका जताई है। कमेटी का कहना है कि तीसरी लहर फरवरी 2022 में आने की पूरी संभावना है।

कमेटी के मुताबिक जिस प्रकार से भारत में लगातार ओमीक्रॉन केसों में इजाफा हो रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि भारत में फरवरी तक तीसरी लहर आने की संभावना है। साथ ही कमेटी ने कहा कि ओमीक्रॉन के प्रभाव को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि तीसरी लहर दूसरे के मुकाबले कम खतरनाक होगी। इसके हल्के रहने के आसार हैं।

कमेटी प्रमुख विद्यासागर ने कहा कि अभी भारत में कोरोना के दैनिक मामले 7,500 के करीब आ रहे हैं, लेकिन एक बार ओमीक्रॉन मेन वायरस के तौर पर डेल्टा को रिप्लेस करना शुरू करेगा तो संक्रमितों के आंकड़ें तेजी से बढ़ेंगे। ऐसा इसलिए भी, क्योंकि ओमीक्रॉन वेरिएंट डेल्टा या किसी अन्य के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का कारण ओमीक्रॉन ही बनेगा, हालाकि ओमीक्रॉन डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कम असरदार होगा।

यह भी पढ़ें- विशेषज्ञों की चेतावनी, ओमीक्रॉन की चेन तोड़ने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाना ही उपाय

इतना ही नहीं विद्यासागर ने कहा कि इसके अलावा भी इस बार देश कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयार है। देश ने अपनी क्षमताओं में भी इजाफा कर लिया है, जिसे मद्देनजर हम ये उम्मीद जता रहे हैं कि हमारा देश इस आने वाली चुनौती से निपट सकता है। आगे बताया कि तीसरी लहर आती है तो देश में कम से कम दो लाख दैनिक मामले आने की संभावना है, हालांकि उन्होंने ये साफ कर दिया कि ये केवल एक अनुमान है। संख्या इससे कम या ज्यादा भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- देश में एक दिन में कोविड के 7,447 मामले आए सामनें, 24 घंटे में 391 मरीजों की मौत