देश में एक दिन में कोविड के 7,447 मामले आए सामनें, 24 घंटे में 391 मरीजों की मौत

देश में कोरोना
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के साथ ही कोविड-19 के मामलों में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। देश में एक दिन में साढ़े  सात हजार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, जबकि मौतों के आंकड़ों में भी वृद्धि हुई है। एक दिन में इस घातक संक्रमण नें करीब चार सौ लोगों की जान ले ली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 7,447 मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,26,049 हो गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 86,415 रह गयी है। वहीं इसी अवधी में 391 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,76,869 हो गयी है।

यह भी पढ़ें- कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, कल के मुकाबले 14.2 फीसदी बढ़े संक्रमण के मामले, मृतकों की संख्या में भी वृद्धि

संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 50 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

वहीं बात करें पिछले साल की तो देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें- देश में एक दिन में मिले सात हजार से अधिक कोरोना संक्रमित, ओमिक्रोन के भी आए 38 केस