अखिलेश का बड़ा आरोप, CM के इशारे पर हो रहें सपा नेताओं के फोन टैप, हर शाम खुद कुछ कॉल सुनते हैं मुख्यमंत्री

एकमुश्‍त मतदान
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में रएंविवार को भी समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अनुपयोगी सरकार और कर भी क्या सकती है? सपा मुखिया ने बड़ा आरोप लगाया कि भाजपा के लोग मेरा और सपा के अन्य नेताओं के फोन टैप करवा रहे। सपा कार्यालय से जुड़े लोगों के फोन टैप किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद शाम को कुछ फोन कॉल सुनते हैं। मुख्यमंत्री के इशारे पर फोन टैपिंग हो रही है।

सरकार बनने के बाद ली जाएगी ऐसे अधिकारियों की खोज खबर

आज लखनऊ के सपा मुख्‍यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में अखिलेश ने कहा की यह रिकॉर्डिंग ऐसे अधिकारी कर रहे हैं जो खुद को सत्ता के नजदीक दिखाने का प्रयास करते है। इसमें एक अधिकारी मैनपुरी के भी है। समाजवादी सरकार बनने के बाद ऐसे अधिकारियों की खोज खबर ली जाएगी। साथ ही सपा मुखिया ने कहा, “जब भाजपा को हार का डर होगा तब भाजपा के नेता बाहर से आएंगे और उनकी मदद के लिए इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआइ जैसी संस्थाएं सामने आएंगी। सपा की सरकार न बने, इसके लिए इन संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है।

आयकर की रेड करवाकर हमें चाहते हैं डराना

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि केंद्र सरकार जांच ऐजेंसियों के माध्‍यम से डराने का काम कर रही है। सीएम योगी पर हमला बोलते हुए आगे कहा क‍ि अनुपयोगी मुख्यमंत्री के राज में न तो युवाओं को रोजगार मिल पा रहा है और न ही परीक्षाएं हो पा रही हैं। पेपर लीक हो रहे हैं। नौजवान परेशान हैं। किसान परेशान हैं और सरकार है कि उनकी बात सुनती ही नहीं है। अनुपयोगी मुख्यमंत्री को पता है कि जनता उन्हें हटा देगी इसलिए वो आयकर विभाग की रेड करवाकर हमें डराना चाहते हैं, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़े- अखिलेश यादव के करीबियों के घर लखनऊ समेत कई जिलों में आयकर की टीम ने मारा छापा

बीते शनिवार को आयकर विभाग ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय, अखिलेश यादव के निजी सचिव जैनेंद्र यादव और पार्टी नेता मनोज यादव के परिसरों पर छापेमारी कर रहा है। इससे पहले कल छापेमारी के बाद सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि अभी तो आयकर आया है, इसके बाद ईडी और सीबीआई भी आएंगे।

यह भी पढ़ें- सपा नेताओं के यहां IT की रेड पर अखिलेश ने साधा BJP सरकार पर निशाना, यूपी में CBI-ED भी आएगी चुनाव लड़ने