अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर सवाल पूछने पर भड़के राम गोपाल, किया अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल

भड़के राम गोपाल
फोटो साभार एएनआइ।

आरयू वेब टीम। 

समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राम गोपाल यादव से मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव को लेकर मीडिया द्वारा सवाल पूछा गया तो वह भड़क गए और उन्‍होंने अभद्र का इस्‍तेमाल कर डाला। राम गोपाल ने कहा कि… समझे हो क्‍या हम लोगों को? आप नहीं जानते कि हमारी पार्टी का क्या रुख है।

यह भी पढ़ें- अविश्‍वास प्रस्ताव मंजूर होने पर सोनिया नेे कहा कौन कहता है हमारे पास नंबर नहीं

72 वर्षीय राज्य सभा सांसद के मुंह से संसद परिसर में निकले अभद्र शब्‍द सुनकर सब सन रह गए। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार उनके यह अभद्र शब्‍द मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के खिलाफ अब माकपा ने दिया अविश्‍वास प्रस्ताव का नोटिस

बता दें कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मानसून सत्र के पहले दिन बुधवार को टीडीपी द्वारा दिए गए अविश्‍वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार कर लिया। लोकसभा स्पीकर ने इस पर बहस कराने की मंजूरी दे दी। शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव पर संसद में बहस होगी। इसके अलावा 20 जुलाई को लोकसभा और 23 जुलाई को राज्यसभा में बहस के साथ ही वोटिंग भी होगी।

यह भी पढ़ें- भाजपा के जश्‍न पर कांग्रेस का हमला, जारी किया विश्‍वासघात पोस्‍टर