लखीमपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई की बेंच से जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को किया अलग

हाई कोर्ट लखनऊ बेंच

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखीमपुर खीरी किसान हत्‍याकांड मामले में रविवार (24 अप्रैल) को सरेंडर करने वाले यूपी के गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे और मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा के केस में नया मोड़ आ गया है। आशीष की जमानत पर बुधवार को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई से पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ के न्यायाधीश राजीव सिंह ने खुद को इस केस से अलग कर लिया है।

न्यायमूर्ति सिंह की बेंच ने ही पहले आशीष को जमानत दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 18 अप्रैल को रद्द कर दिया था। प्रकरण की सुनवाई के लिए नए न्यायाधीश की नियुक्ति के बाद अदालत मामले की अगली सुनवाई करेगी। मामले की सुनवाई इलाहाबाद हाइ कोर्ट की लखनऊ बेंच में 27 अप्रैल को होनी थी, लेकिन उसे आगे बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की आशीष मिश्रा की जमानत, एक हफ्ते के अंदर करना होगा सरेंडर

अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को मामले से अलग करने की जानकारी मुख्य न्यायाधीश को दे दी है। अब मुख्य न्यायाधीश नयी बेंच का गठन करेंगे और तय करेंगे कि मामले की अगली सुनवाई कौन करेगा?

यह भी पढ़ें- लखीमपुर किसान हत्याकांड के मुख्य आरोपित आशीष मिश्र ने CJM कोर्ट में किया सरेंडर, भेजा गया जेल