लखनऊ के CMO मनोज अग्रवाल को हुआ कोरोना, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

लखनऊ के सीएमओ
लखनऊ के सीएमओ।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में जहां एक ओर डेंगू कहर बरपा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। राजधानी लखनऊ के सीएमओ मनोज अग्रवाल बुधवार को कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जिसे लखनऊ के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कल मंगलवार को लखनऊ में कोरोना संक्रिमत एक केस मिला था। लखनऊ में सीएमओ के संक्रमित हो जाने के बाद में संक्रमितों की संख्या दस हो गई है।

इस संबंध में लखनऊ सीएमओ ऑफिस के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि सीएमओ मनोज अग्रवाल की आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी बीते दो-तीन दिनों से तबीयत खराब थी। जांच कराई गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है। फिलहाल सीएमओ मनोज अग्रवाल होम आइसोलेशन में हैं और इलाज चल रहा है।

मालूम हो कि बीते मंगलवार को लखनऊ में कोरोना का एक केस मिला है। इस तरह राजधानी में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या दहाई में पहुंच गई है। बता दें कि यूपी में डेंगू और तेज बुखार के केस लगातार मिल रहे हैं। इसी बीच कोरोना वायरस के मामले भी मिलने लगे हैं।

यह भी पढ़ें- बोले सीएम योगी, आरोग्‍य भारती के कार्यकर्ता बिना भेदभाव कोरोना महामारी में राहत व बचाव कार्य में जुटे रहें

कोरोना की बात करें तो मौजूदा समय में भले ही कोरोना के आंकड़ों में भारी कमी देखने को मिल रही है, लेकिन ये कहना गलत होगा कि कोरोना पूरी तरह से खत्म हो चुका है। राजधानी लखनऊ में रोजाना एक-दो मामले मिल रहे हैं। पिछले हफ्तों के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रतिदिन नए केस पाए गए हैं। बीते हफ्ते में दस नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें- देश में अब भी कोरोना का खतरा, 24 घंटे में मिले 5,383 संक्रमित