विवेकानंद अस्‍पताल का निरीक्षण कर डॉक्‍टरों से सुरेश खन्‍ना ने कहा, आपात स्थिति में आए मरीजों का तत्‍काल शुरू करें इलाज, कोविड संक्रमितों कि परिजनों से भी कराएं बात

विवेकानंद अस्‍पताल
अस्पताल से निरीक्षण कर बाहर निकलते सुरेश खन्ना साथ में डीएम व अन्य अधिकारी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज विवेकानंद अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद सुरेश खन्‍ना ने अस्पताल प्रशासन के साथ हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं के बारे में समीक्षा भी की। निरीक्षण के बाद सुरेश खन्‍ना ने डॉक्‍टरों का निर्देश देते हुए कहा है कि कोई भी मरीज अगर आपात स्थिति में अस्पताल आता है तो उसे प्राथमिकता के साथ भर्ती करके तत्काल उपचार शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि कागजी कार्यवाही के कारण किसी मरीज को उपचार मिलने में देर नहीं होना चाहिए।

वहीं कोरोना संक्रमितों व उनके परिवार की समस्‍याओं का ध्‍यान में रखते हुए सुरेश खन्‍ना ने आज अस्‍पताल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सालय में एक ऐसे सेल की स्थापना की जाए जो कोविड-19 के मरीजों को उनके परिजनों से समय-समय पर टेलिफोनिक वार्ता करवाएं, जिससे मरीज के परिजन मरीज की स्थिति से अवगत होते रहें और उनकी शंकाएं दूर होती रहें।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना विस्‍फोट, एक दिन में मिलें हजार से अधिक नए संक्रमित, 18 की मौत, UP में कुल मरीजों की संख्‍या हुई दो लाख 60 हजार, 3,843 की गयी जान

साथ ही डॉक्‍टरों एवं हॉस्पिटल प्रशासन को निर्देश दिया कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों को दी जाने वाली चिकित्सीय तथा अन्य सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।

एल-2 , एल-3, एचडीयूए व आइसीयू के बढ़ाएं बेड

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने हॉस्पिटल प्रशासन के साथ कोविड-19 बेड्स की संख्या बढ़ाने पर मंथन करते हुए अस्पताल प्रशासन से कोविड बेड की संख्या बढ़ाने को कहा। उन्होंने विशेषकर एल-2 व एल-3 और एच.डी.यू.ए., आइसीयू के बेड बढ़ाने के निर्देश दिए।

सफाई का रखें विशेष ध्‍यान

साथ ही सुरेश खन्‍ना ने डॉक्टरों एवं हॉस्पिटल प्रशासन को सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

समय पर मरीजों को दें गुणवत्‍तापूर्ण खाना

अस्पताल प्रशासन को निर्देश देते हुए सुरेश खन्‍ना ने कहा कि कोविड मरीजों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता एवं रात का खाना गुणवत्‍तपूर्ण होना चाहिए, साथ ही साथ ये आहार मरीजों को समय पर उपलब्ध कराया जाए।

जांच रिपोर्ट में भी न हो देर

सुरेश कुमार खन्ना ने निर्देश दिए कि कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में किसी प्रकार की देर न करते हुए यथाशीघ्र दी जाये।

यह भी पढ़ें- #BadNews: 24 घंटों में मिलें कोरोना के रिकॉर्ड 90,632 नए संक्रमित, ब्राजील से भी आगे निकला भारत, 41 लाख के पार पहुंचीं मरीजों की संख्‍या