भारत में फिर टूटे सारे रिकार्ड, कोरोना ने एक दिन में ले ली 6148 लोगों की जान

देश में कोरोना

आरयू वेब टीम। कोरोना के नए केसों की रफ्तार भले ही बीते तीन दिनों से थमी हुई है, लेकिन  गुरुवार को सामने आए  मौतों के आंकड़े ने डरा दिया है। भारत में कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक किसी भी दिन इतनी ज्यादा मौतें नहीं हुई थीं। बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 6148 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यह आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक है।

पिछले एक दिन में कोरोना के 94,052 नए केस मिले हैं। इसके अलावा 1,51,367 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह से देखें तो नए केस के मुकाबले रिकवरी रेट डेढ़ गुना है, लेकिन मौतों के आंकड़ ने दहशत पैदा कर दी है। इससे साफ है कि कोरोना को हल्के में नहीं लिया जा सकता और वह अब भी कहर बरपा सकता है, हालांकि कोरोना से एक दिन में मौतों का यह आंकड़ा इसलिए बढ़ा है, क्योंकि बिहार ने अपना डेटा रिवाइज किया है।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना ने इस साल फिर तोड़ा रिकॉर्ड, संक्रमण से मरने वालों की संख्‍या में भी भारी इजाफा

इसके अलावा देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या में भी तेजी से कमी आ रही है। भारत में फिलहाल अब एक्टिव केसों की संख्या 12 लाख से भी कम होते हुए 11,67,952 ही रह गई है। 60 दिन बाद एक्टिव केसों की संख्या में इतनी कमी आई है।

पिछले 24 घंटों में ही एक्टिव केसों की संख्या में 63,463 की कमी आई है। इसके अलावा ऐसा लगातार तीसरे दिन है, जब नए केसों की संख्या एक लाख से कम दर्ज की गई है। यही नहीं नए केसों के मुकाबले रिकवरी ज्यादा होने का भी यह 28वां दिन है। अब तक देश में कोरोना से 2,76,55,493 लोग रिकवर हो चुके हैं। भारत में कोरोना से रिकवरी रेट भी बढ़कर 94.77 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान, 21 जून से लगेगी कोरोना की मुफ्त वैक्‍सीन