गौतम गंभीर भी हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील

आरयू वेब टीम। पूर्व भारतीय क्रिकेटर व राज्यसभा सांसद गौतम गंभीर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए गंभीर ने कहा कोरोना के हल्के लक्ष्ण थे, इसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को कहा है।

गौतम गंभीर ने आज अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा कि “कोरोना के हल्के लक्षण महसूस करने के बाद जांच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील करता हूं।”

गौरतलब है कि गौतम गंभीर को कुछ समय पहले ही आइपीएल की नई टीम लखनऊ का मेंटर बनाया गया है। लखनऊ की टीम का मालिकाना हक आरपीएसजी समूह के पास है। इस टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ी भी चुन लिए हैं। लोकेश राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। उनके अलावा रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को भी टीम में लिया गया है।

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह को हुआ कोरोना, खुद को किया होम क्वारेंटाइन

देश में कोरोना की तीसरी लहर का असर कम हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में दो लाख 55 हजार 874 नए मामले सामने आए हैं जो कि सोमवार की तुलना में 50,190 कम हैं। हालांकि देश में कोरोना के सक्रिय मामले 22 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है

यह भी पढ़ें- अब सांसद वरुण गांधी को हुआ कोरोना, कहा, चुनाव आयोग उम्मीदवारों को भी दें एहतियाती खुराक