भारत में कोरोना मरीजों की संख्‍या 27 लाख के पार, एक दिन में मिलें 55 हजार नए संक्रमित, 876 की मौत

27 लाख के पार

आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा मंगलवार को 27 लाख के पार पहुंच गया है। एक दिन में कोरोना के 55 हजार नए संक्रमित मिलने के साथ देश में 876 लोगों की कोविड-19 ने जान ली है।

मंगलवार सुबह केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 नए मामले सामने आए और 876 लोगों की इससे मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- हाल ही में कोरोना से ठीक होने वाले गृह मंत्री अमित शाह AIIMS में हुए भर्ती

इस नए आंकड़े के साथ ही अब देश में अब कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 27 लाख दो हजार सात सौ 43 हो गयी है। हालांकि इनमें से 19 लाख 77 हजार सात सौ 80 लोग डिस्‍चार्ज व विस्‍थापित भी हो चुके हैं, जबकि 51 हजार सात सौ 97 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही अब देश में कोरोना संक्रमितों के कुल सक्रिय मरीजों की संख्‍या छह लाख 73 हजार एक सौ 66 हो गयी है।

यह भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन मिलें कोरोना के 61 हजार से ज्‍यादा संक्रमित, 933 की मौत, जानें महाराष्‍ट्र-यूपी समेंत अन्‍य राज्‍यों का हाल

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 17 अगस्त तक देश में तीन करोड़ नौ लाख 41 हजार दो सौ 64 नमूनों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी थी, जिसमें से में 8,99,864 नमूनों की जांच कल (सोमवार) ही की गई है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की अस्‍पताल में मौत, कोरोना संक्रमित पाए जाने पर किया गया था भर्ती