मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी की कार में मिली EVM पर प्रियंका ने उठाएं सवाल, चुनाव आयोग ने दी सफाई

कार में ईवीएम बरामद
कार में बरामद हुई ईवीएम।

आरयू वेब टीम। असम में कल हुए दूसरे चरण के मतदान के बाद करीमगंज जिले के रत्नारी विधानसभा क्षेत्र में एक कार में ईवीएम बरामद हुई। जांच में यह कार पथरकंडी के विधायक और भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की मिली है। वहीं इस मामले में शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर कर भाजपा नेता की गाड़ी में ईवीएम मिलने का दावा करते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। जिसके बाद चुनाव आयोग ने सफाई दी है।

प्रियंका गांधी ने ट्विटर कर कहा कि, ”हर बार प्राइवेट गाड़ियों में ईवीएम ले जाने के वीडियो सामने आते हैं। ताज्जुब की बात नहीं कि इनमें कुछ चीजें कॉमन होती हैं। निजी गाड़ियां भाजपा उम्मीदवारों और उनके सहयोगियों की होती हैं। वीडियो को महज घटना बताकर खारिज कर दिया जाता है..सच ये है कि इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इनके बारे में कुछ नहीं किया जा रहा है। चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई करनी चाहिए और सभी राष्ट्रीय पार्टियों को ईवीएम के इस्तेमाल पर दोबारा विचार करना चाहिए।”

वहीं चुनाव आयोग की सफाई पर तंज कसते हुए प्रियंका गांधी एक अन्‍य ट्वीट में कहा कि क्या स्क्रिप्ट है? चुनाव आयोग की गाड़ी खराब हुई, तभी वहां एक गाड़ी प्रकट हुई। गाड़ी भाजपा के प्रत्याशी की निकली। मासूम चुनाव आयोग उसमें बैठ कर सवारी करता रहा। प्रिय ईसी, माजरा क्या है? आप देश को इस पर कुछ सफाई दे सकते हैं? या हम सब मिलकर बोलें ईसी की निष्पक्षता को वनक्कम?

गौरतलब है कि मामला सामने आने के बाद हो रहे विरोध के बीच चुनाव आयोग नेे सफाई देते हुुुए दावा किया कि जिस गाड़ी से ईवीएम ले जाई जा रही थी वो रास्ते में खराब हो गई थी। इसके बाद अधिकारियों ने रास्ते में एक गाड़ी से लिफ्ट मांगी और बाद में पता चला कि जिस गाड़ी में लिफ्ट ली गई वो भाजपा कैंडिडेट की है। वहीं भाजपा नेता से जुड़ी कार में ईवीएम ले जाने का आरोप लगने पर चुनाव आयोग ने चार अधिकारियों को सस्‍पेंड कर दिया है। इन चार अफसरों में से एक पीठासीन अधिकारी भी है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का PM पर हमला, महिला के ट्वीट से दुखी हैं नरेंद्र मोदी, असम की बाढ़ से नहीं, रैली में जनता को यह पांच बड़ी गारंटी भी दी

साथ ही चुनाव आयोग ने दावा किया है कि जांच में सभी ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित पाई गई हैं। उनकी सील नहीं टूटी है। आयोग ने बताया कि ईवीएम समेत बीयू, सीयू और वीवीपैट को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित जमा कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद भी एहतियात के तौर पर रताबारी विधानसभा सीट के पोलिंग स्टेशन इंदिरा एम.वी. स्कूल के पोलिंग बूथ नंबर 149 पर दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा विशेष पर्यवेक्षक से पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी गई है।

दरअसल गुरुवार शाम को गुवाहाटी स्थित एक पत्रकार ने बीजेपी नेता से जुड़ी कार में ईवीएम मिलने का वीडियो ट्वीट किया था। यही नहीं कथित तौर पर ईवीएम पाए जाने पर भीड़ ने कार को घेर लिया था। जिसके बाद लगातार विपक्ष इसपर सवाल उठा रहा था।

यह भी पढ़ें- असम में दिखा प्रियंका गांधी का अलग अंदाज, चाय बागान की महिलाओं के साथ तोड़ी पत्तियां, देखें तस्वीरें