पंजाब के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

बढ़ाया लॉकडाउन
प्रतीकात्मीक फोटो।

आरयू वेब टीम। कोरोना महामारी पर रोक लगाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से खत्‍म होने वाला है। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यालय ने रविवार दोपहर बाद यह जानकारी दी है।

सोमवार से लॉकडाउन-फोर की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से इसे लेकर दोपहर तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।  इससे पहले ही पंजाब और महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में 31 मई तक लॉकाडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

वहीं कोरोना संक्रमण की बात करें तो महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1606 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 30706 हो गई। 67 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 1135 पहुंच गई, हालांकि अबतक 7088 मरीज ठीक भी हुए हैं।

यह भी पढ़ें- रेलवे ने रद्द किया यात्री ट्रेनों में 30 जून तक बुक सभी टिकट चलती रहेंगी विशेष ट्रेनें

जबकि इससे पहले पंजाब में भी लॉकडाउन 31 मई तक रहेगा। इस संबंध में शनिवार को पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह ने ये एलान किया था। हालांकि, सीएम ने ये जरूर कहा कि 18 मई को छोटे दुकानदारों और बिजनेसमैन की ज्यादा से ज्यादा दुकानें खोल दी जाएंगी। पंजाब में 18 मई के बाद कर्फ्यू नहीं होगा सिर्फ लॉकडाउन रहेगा।

मुख्यमंत्री ने ये भी स्‍पष्‍ट करते हुए कहा कि पंजाब में स्कूल नहीं खुलेंगे। बच्चों को स्कूल में अलग-अलग नहीं रखा जा सकता। उन्होंने कहा कि रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन को समझना मुश्किल है इसलिए पंजाब में कंफाइनमेंट जोन और नॉन कंफाइनमेंट जोन बनाएंगे।

बता दें कि लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए 11 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुख्‍यमंत्रियों की बैठक में तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार और पश्चिम बंगाल ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के चौथे चरण में आंशिक छूट की मांग की थी। साथ ही केजरीवाल ने राज्य से मांगे गए सुझाव को केंद्र के पास भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में छूट को लेकर केजरीवाल ने मांगे लोगों से सुझाव, जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर