कोरोना से मौत के WHO के 47 लाख वाले आंकड़े पर राहुल ने मोदी सरकार को घेरा, बोले, विज्ञान नहीं बोलता झूठ

मुफ्त कोरोना वैक्सीन
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण से भारत में हुई मौतों के आंकड़े को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि भारत मे कोरोना से 47 लाख भारतीयों की मौत हुई, न कि भारत सरकार के मुताबिक 4.8 लाख लोगों की। राहुल गांधी ने कहा कि साइंस झूठ नहीं बोलता, मोदी ऐसा करते हैै।

कांग्रेस नेता ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट किया, कोविड महामारी के कारण 47 लाख भारतीयों की मौत हुई। 4.8 लाख नहीं जैसा कि सरकार ने दावा किया है। विज्ञान झूठ नहीं बोलता, मोदी बोलते हैं।

साथ ही मोदी से कहा कि उन परिवारों का सम्मान करें जिन्होंने अपनों को खोया है। अनिवार्य रूप से 4 लाख रुपये मुआवजे के साथ उनका समर्थन करें। इसी के साथ राहुल गांधी ने डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट भी शेयर की है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कहा, महंगाई-बेरोजागारी जैसी जनता की समस्‍याओं पर सरकार चलाए बुल्‍डोजर

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार को पेंशन के मामले पर घेरा था। उन्होंने पूर्व-सैनिकों को अप्रैल माह की पेंशन नहीं मिल पाने का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सैनिकों और देश का अपमान कर रही है। ट्विटर पर राहुल गांधी ने लिखा, “वन रैंक, वन पेंशन के धोखे के बाद अब मोदी सरकार ‘ऑल रैंक, नो पेंशन’ की नीति अपना रही है… सैनिकों का अपमान देश का अपमान है… सरकार को पूर्व सैनिकों की पेंशन जल्द से जल्द देनी चाहिए…”।

यह भी पढ़ें- राहुल ने कहा, दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए मोदी सरकार के आठ साल का कुशासन है केस स्‍टडी