राहुल ने कहा, दुनिया में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए मोदी सरकार के आठ साल का “कुशासन” है केस स्‍टडी

सरकार का कुशासन

आरयू वेब टीम। देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली किल्‍लत, किसानों व अन्‍य की समस्‍याओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को बर्बाद करने वाला मोदी सरकार के आठ साल का कुशासन एक केस स्‍टडी है।

मंगलवार को इस बारे में राहुल ने ट्वीट कर कहा, “बिजली संकट, नौकरियों का संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट… पीएम मोदी का आठ साल का कुशासन इस बात की एक केस स्टडी है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे बर्बाद किया जाए।”

यह भी पढ़ें- महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने लखनऊ में किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प

उल्‍लेखनीय है कि अप्रैल में भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर हुई 7.83 फीसदी हो गई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआइई) के आंकड़ों के मुताबिक भारत की बेरोजगारी दर जो मार्च में 7.60 प्रतिशत थी, अप्रैल महीने में बढ़कर 7.83 फीसदी हो गई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अप्रैल में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 9.22 प्रतिशत हो गई, जो पिछले महीने 8.2 प्रतिशत थी।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का भाजपा से सवाल, नौजवानों को बेरोजगार रखना कहां का राष्ट्रवाद, सपा-बसपा पर भी साधा निशाना