पंजाब मंत्रिमंडल से सिद्धू ने दिया इस्तीफा, राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी

वापस लिया इस्तीफा
नवजोत सिद्धू। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। पंजाब के कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष के नाम भेजा है। सिद्धू ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, हालांकि सिद्धू ने अपना इस्तीफा 10 जून को ही दे दिया था, लेकिन इसका खुलासा आज किया है।

सिद्धू ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा कि वे अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री को भेज रहे हैं। गौरतलब है कि सिद्धू के पास पहले स्थानीय स्वशासन विभाग था, मगर अब उनके जिम्मे ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग था, लेकिन उन्होंने मंत्री पद का कार्यभार ग्रहण नहीं किया था और न ही मीटिंग में शामिल हुए थे। उसके बाद से लगातार सिद्धू को लेकर नाराजगी की अटकलें लगाई जा रही थीं जिनपर विराम लगाते हुए रविवार को उन्होंने खुद अपने इस्तीफे की पेशकश को सार्वजनिक कर दिया।

यह भी पढ़ें- आतंकियों की संख्‍या वाले शाह के बयान पर केजरीवाल व सिद्धू ने उठाए ये सवाल

पिछली मीटिंग में मुख्यमंत्री ने पर्यटन और संस्कृति मामलों का प्रभार भी उनसे वापस ले लिया था। यह बात अहम है कि सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा है, जबकि इस्तीफा राज्यपाल को भेजना होता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उनका इस्तीफा मंजूर होता है।

यह भी पढ़ें- रोड रेज केस में सिद्धू को SC से मिली राहत, नहीं जाना पड़ेगा जेल

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से खफा नवजोत सिंह सिद्धू ने तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने सिद्धू का विभाग बदल दिया था, मगर उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण नहीं किया और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। सिद्धू ने ट्वीट किया, “कांग्रेस अध्यक्ष से मिला। उन्हें अपना पत्र सौंपा, हालात से अवगत कराया। ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें वे राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी और अहमद पटेल के साथ खड़े दिखे।

यह भी पढ़ें- PAK पहुंचे सिद्धू ने मोदी पर कसा तंज, आर्मी चीफ से गले लगना, कोई राफेल डील नहीं