आरयू वेब टीम। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मारे गए आतंकियों की संख्या पर सवाल उठाए हैं। इस पर विवाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उस बयान के बाद ज्यादा गहरा गया, जिसमें रविवार को उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना ने 250 आतंकियों को मार गिराया।
इस पर आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कई मीडिया रिपोर्ट्स के प्रिंट स्क्रीन शेयर करते हुए व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया के बयान (‘एयर स्ट्राइक का मकसद संदेश देना था, मारना नहीं’) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘तो मकसद क्या था? क्या आतंकियों को मारने गए थे या पेड़ उखाड़ने?
क्या यह चुनावी हथकंडा था?’ इसके अलावा एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या पर सिद्धू ने लिखा है, ‘300 आतंकी ढेर हुए, हां या नहीं?’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘सेना का राजनीतिकरण बंद किया जाए।
यह भी पढ़ें- #Airstrike: वायुसेना चीफ ने कहा, आतंकियों की लाशें गिनना हमारा काम नहीं
वहीं अमित शाह के इस बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी मारे गए आतंकियों की संख्या पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर कहा, ‘क्या अमित शाह के मुताबिक सेना झूठ बोल रही है? सेना ने साफ-साफ कहा है कि कोई मरा या नहीं मरा या कितने मरे, ये नहीं कहा जा सकता।
सेना नहीं बोल सकती झूठ
अपने चुनावी फायदे के लिए क्या अमित शाह और भाजपा सेना को झूठा बोल रहे हैं? देश को सेना पर भरोसा है। क्या अमित शाह और भाजपा को सेना पर भरोसा नहीं?’ साथ ही एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, ‘सेना झूठ नहीं बोल सकती, भाजपा झूठ बोल रही है। सारा देश सेना के साथ है, लेकिन भाजपा सेना के खिलाफ।
बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई आतंकी कार्रवाई के बाद अब सबूत और कितने आतंकी मरे इस पर सवाल उठ रहे हैं, हालांकि भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि आंकड़ों की किसी भी तरह से पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन कई लोग ऐसे भी जो दावा कर रहे हैं कि कम से कम 300 आतंकी मारे गए हैं। ताजा दावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया है। उनका कहना है कि कम से कम 250 आतंकी मारे गए हैं।