CM योगी का ईद-परशुराम जयंती पर अफसरों को निर्देश, “धर्मगुरुओं से करें बात, यातायात बाधित कर न करें धार्मिक आयोजन”

यातायात बाधित धार्मिक आयोजन
टीम नाइन के साथ बैठक करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में पड़ने वाले ईद, परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया को लेकर अफसरों को निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं।

सोमवार को टीम-9 के साथ बैठक कर सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हों। धर्मगुरुओं से संवाद बना कर यह सुनिश्चित करें कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से उत्तर प्रदेश में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 1621 एक्टिव केस हैं। इसमें 1556 लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इनके स्वास्थ्य पर सतत नजर रखी जाए।

यह भी पढ़ें- CM योगी का अफसरों को निर्देश, कोविड प्रोटोकॉल के प्रति छात्रों को करें जागरूक

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोविड टीके की 31 करोड़ 50 लाख डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 11 करोड़ 15 लाख से अधिक कोविड टेस्ट भी किए जा चुके हैं। 18 प्लस आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 88.72 प्रतिशत वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।

वहीं 15 से 17 आयु वर्ग में 95.3 प्रतिशत से अधिक किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है और 67 प्रतिशत से किशोरों को दोनों डोज लग चुकी है। 12 से 14 आयु वर्ग में 63 प्रतिशत से अधिक बच्चे टीकाकवर पा चुके हैं, इन्हें दूसरे डोज लगाया जाना भी शुरू हो चुका है। बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों के बूस्टर डोज लगाए जाने को और तेज किए जाने की जरूरत है।

बैठक में डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक के अलावा मुख्‍य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, डीजीपी मुकुल गोयल, अवनीश कुमार अवस्‍थी व नवनीत सहगल समेत अन्‍य वरिष्‍ठ अफसर मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाने समेत योगी की कैबिनेट में नौ प्रस्‍ताव मंजूर, कैबिनेट मंत्री संभालेंगे मंडल