शोपियां में छुट्टी पर आए CRPF जवान मुख्तार अहमद की हत्या करने वाला आतंकी गिरफ्तार, सहयोगी भी अरेस्ट

आतंकी मुठभेड़
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। शोपियां के छोटेपोरा गांव में छुट्टी पर आए एक सीआरपीएफ जवान की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हथियार भी बरामद किए हैं।

सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के बाद जम्मू-कश्मीर के आईजीपी ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमने सीआरपीएफ जवान के हत्यारे मुख्तार अहमद दोही को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में उपयोग किया गया हथियार बरामद किया कर लिया है। आतंकी वारदात के दौरान उनके साथ आए एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। आतंकी ने इस वारदात को लश्कर के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर अंजाम दिया था। मामला दर्ज कर लिया है।’

उप राज्यपाल सिन्हा ने टि्वटर पर लिखा, “मैं सीआरपीएफ के बहादुर जवान मुख्तार अहमद दोही पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। हम ऐसा करने वालों को माफ नहीं करेंगे और हम नहीं भूलेंगे। इस घृणित और अमानवीय कृत्य के अपराधियों को निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा।’

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ों में जैश कमांडर समेत मार गिराए चार आतंकी

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, ‘पिछले सात से दस दिनों में ऑफ-ड्यूटी सुरक्षा कर्मियों, मुख्यधारा के राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों में तेजी आई है, जो बेहद चिंताजनक है। मृतक सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उन्हें जन्नत में जगह मिले।’

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, आतंकी भी ढेर