जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए पांच आतंकी, इंटरनेट सेवा बंद

तुर्कवंगम
फालइ फोटो।

आरयू वेब टीम।  कश्मीर के शोपियां में रविवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है। साथ ही सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों से घर में ही रहने की अपील की है। वहीं पत्थरबाजों को घटनास्थल पर एकत्र होने से रोकने के लिए अतिरक्ति फोर्स तैनात की गई है और इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के रेबन गांव में आतंकी छिपे हैं। सूचना के आधार पर सेना की एक‑आरआर, सीआरपीएफ की 178 बटालियन और एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दिया। इस पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालने से पहले आतंकियों से समर्पण करने की बात भी कही, लेकिन आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बनाते रहे। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और पांच आतंकियों को मार गिराया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ढेर किए तीन आतंकी

पहले तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना थी, लेकिन अब मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार, अब पांच आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। मुठभेड़ को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले इसके लिए प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

मालूम हो कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में तीन जून को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैश‑ए-मोहम्मद का एक शीर्ष आइईडी विशेषज्ञ अब्दुल रहमान उर्फ ‘फौजी भाई’ और दो अन्य स्थानीय आतंकवादी मारे गए। मारा गया जैश का आतंकवादी दक्षिण कश्मीर में 2017 से सक्रिय था और वह पूर्व में हिंसा प्रभावित अफगानिस्तान में गठबंधन बलों के खिलाफ सक्रिय रह चुका था। उन्होंने दावा किया कि जब सुरक्षा बलों ने गत 28 मई को पुलवामा में आइईडी से लदी कार को रोका था तब फौजी बाबा फरार होने में सफल रहा था।

यह भी पढ़ें- J-K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए हिजबुल के तीन आतंकी