डिप्टी सीएम की मौजूदगी में सपा-कांग्रेस के नेता हुए BJP में शामिल

भाजपा में शामिल
डिप्टी सीएम की मौजूदगी में सपा-कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव में पहले चरण के मतदान से पहले नेताओं का पाला बदलना जारी है। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के सरोजनी नगर से जिला पंचायत सदस्य पलक रावत सहित कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली, जबकि लखनऊ कांग्रेस महानगर दक्षिणी के अध्यक्ष दिबप्रीत सिंह डीपी भी भाजपा में शामिल हो गए।

साथ कांग्रेस शहर महासचिव संजय गिरी, कांग्रेस नेता रणवीर सिंह कलसी सहित कई नेताओं ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। निकाय चुनाव से पहले इन नेताओं का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए  नुकसान माना जा रहा।

यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हो AAP पार्षद पवन सहरावत ने कहा, भ्रष्‍टाचार से हो रही थी घुटन

गौरतलब है, इसके पहले शाहजहांपुर से समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने भाजपा का दामन थाम लिया था। अर्चना वर्मा सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा की बहू हैं। भाजपा ने अर्चना वर्मा को शाहजहांपुर से मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें- UP निकाय चुनाव से पहले सपा को झटका, शाहजहांपुर से मेयर प्रत्याशी भाजपा में शामिल