BJP विधायक पर उत्पीड़न का आरोप लगा युवक ने CM आवास के सामने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर

लगाई खुद को आग
अस्‍पताल में भर्ती युवक। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक युवक ने भाजपा विधायक बंबा लाल दिवाकर पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है साथ ही उससे परेशान होकर घातक कदम उठाया। युवक ने सीएम आवास के सामने ज्वलनशील पदार्थ डाल खुद को आग लगा ली। जिसे देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने जैसे-तैसे कंबल डालकर आग बुझाते हुए झुलसे युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की दोपहर की है, जब एक युवक सीएम आवास के पास आया और माचिस से खुद को आग लगा ली। गौतमपल्ली थाना पुलिस के मुताबिक युवक का नाम आनंद मिश्रा है और वह सफीपुर उन्नाव का रहने वाला है।

युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसके क्षेत्र के दबंग भाजपा विधायक बंबा लाल दिवाकर की शह पर उसको प्रताड़ित करते हैं। उसका कहना है कि उसने कई बार शिकायत की है, लेकिन थाना पुलिस से लेकर प्रशासन तक कोई उसकी सुनवाई नहीं कर रहा। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें- नाराज युवक ने विधानसभा के सामने की आत्मदाह की कोशिश, स्कूटी जलकर खाक

प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि युवक जैसे ही सीएम आवास के करीब पहुंचा उसने खुद को आग के हवाले कर दिया। गौतमपल्ली थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और कम्बल डालकर आग पर काबू पाया गया। इसके बाद तत्काल उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें- BJP कार्यालय के बाहर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप