तड़के ही मुलायम सिंह की अंत्‍येष्टि स्‍थल पर पहुंचे अखिलेश, कहा, आज पहली बार लगा.., बिन सूरज के उगा सवेरा

बिन सूरज सवेरा

आयू ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के जाने से सपाईयों के अलावा देशभर में लोग गमजदा हैं। मंगलवार को उनकी चिता का मुखग्नि देने के बाद आज तड़के ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अंत्‍येष्टि स्‍थल पहुंचे और अस्थि संचयन की रस्‍म पूरी की इस दौरान उनके साथ परिवार के कुछ अन्‍य सदस्‍य भी मौजूद रहें।

रस्‍म पूरी करने के साथ ही यूपी के पूर्व सीएम ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर भी आज बयां किया। अखिलेश ने पिता के अंत्‍येष्टि स्‍थल की दो फोटो ट्विट करते हुए कहा कि आज पहली बार लगा…  बिन सूरज के उगा सवेरा।

अपने ट्विट की गयी एक फोटो में अखिलेश चिता के सामने जोड़े खड़े हैं, जबकि दूसरी में मुलायम सिंह यादव की चिता की राख के सामने हाथ बांधे गमगीन मुद्रा में नजर आ रहें हैं। उनके साथ परिवार व सैफई के कुछ अन्‍य लोग भी खड़े हैं।

पूरे परिवार ने कराया मुंडन

मुलायम सिंह की आज अस्थियां लेने के बाद अखिलेश यादव ने शुद्धिकरण संस्कार के लिए परिवार संग मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव के घर पर पहुंचे। जहां अखिलेश यादव, प्रतीक यादव, शिवपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव व परिवार के अन्य लोगों ने मुंडन करवाया।

यह भी पढ़ें- राजकीय सम्‍मान के साथ ‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह पंचतत्‍व में विलीन, अखिलेश ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

बताते चलें कि सैफई की परंपरा के अनुसार यहां तेरहवीं संस्कार नहीं होता इसलिए अंत्येष्टि के 11वें दिन बाद शुद्धिकरण यज्ञ का आयोजन होगा। इसके लिए लोगों को निमंत्रण भी भेजा जा रहा।

दरअसल, सैफई की परंपरा है कि तेरहवीं संस्कार से गरीब परिवार पर आर्थिक बोझ पड़ता है। इसलिए आर्थिक रूप से मजबूत परिवार भी इसे नहीं करता, ताकि समाज के अन्य लोगों पर भी इसे करना का किसी प्रकार दबाव न पड़े।

यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता में ली आखिरी सांस, मंगलवार को सैफई में होगा अंतिम संस्कार