विंग कमांडर पृथ्वी सिंह को CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व 50 लाख देने का किया ऐलान

आरयू ब्यूरो,लखनऊ/आगरा। तमिलनाडु के कुन्नूर में आर्मी हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने शहीद विंग कमांडर के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मुख्यमंत्री शहीद के पिता सुरेंद्र सिंह और परिवार के अन्य लोगों से मिले।

सीएम योगी ने घोषणा की है कि शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिवार के एक सदस्य को उत्तर प्रदेश सरकार नौकरी देगी और 50 लाख रुपये देगी। इसी के ही साथ राज्य में एक संस्था का नाम भी पृथ्वी सिंह चौहान के नाम पर रखा जाएगा। सीएम शहीद के घर करीब 20 मिनट रुके। इसके बाद वो रवाना हो गए।

गौरतलब है कि विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान आगरा के सरन नगर के रहने वाले थे। सीडीएस बिपिन रावत के साथ वो भी बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए थे। उनके निधन से सरन नगर की हर आंख नम है, गली में मातम छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्या, परिवार को बंधाई ढांढस

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह 31 दिसंबर को आगरा स्थित अपने घर आने वाले थे। उन्हें पिता को जन्मदिन पर सरप्राइज देना था। उन्होंने परिजनों से यह बात साझा भी की थी, लेकिन पिता को बताने से मना किया था। गुरुवार सुबह इसकी जानकारी पिता को हुई। वह बार-बार यही कह रहे थे कि ऐसा सरप्राइज क्यों दे गया मेरा बेटा।

यह भी पढ़ें- CM योगी का विपक्ष पर हमला, कहा पिछली सरकार बनवाती थी कब्रिस्तान की बाउंड्री, हमने तीर्थ धाम का किया विकास