अखिलेश ने कहा, सपा सरकार में तीन चौथाई हो गया था सरयू नहर परियोजना का काम

अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की दशकों से लंबित पड़ी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का काम पूरा करने का श्रेय सत्तारूढ़ योगी सरकार की और से लिए जाने पर तंज कसा है। सपा मुखिया ने शनिवार को कहा कि इस परियोजना का तीन चौथाई काम सपा सरकार में पूरा हो गया था। बचे काम को पूरा करने में भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए।

अखिलेश ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा, “सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए।” सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि “2022 में फिर सपा का नया युग आएगा, विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा। सपा का काम जनता के नाम।”

यह भी पढ़ें- सरयू प्रॉजेक्ट का उद्घाटन कर PM मोदी ने कसा अखिलेश पर तंज, उनका काम फीता काटना, हमारा परियोजना को पूरा करवाना

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री मोदी की ओर से लगभग दस हजार करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना का उद्घाटन किए जाने पर राज्य के किसानों की ओर से उनका आभार व्यक्त किया।

विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर विपक्षी विपक्षी पार्टियों में सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं, यही वजह है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के लाल टोपी वाले बयान पर अखिलेश का पलटवार, BJP को महसूस होने लगा राजनीतिक अस्तित्व का खतरा