… जब अमेठी में मंच पर रोने लगे गायत्री

Gayatri prajapati
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

समाजवादी पार्टी के चर्चित मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति आज अमेठी में जनसभा को संबोधित करने के दौरान मंच पर ही रो पड़े। इससे पहले कि मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव उनके पक्ष में वोट मांगने के लिए मंच पर पहुंच पाते गायत्री रोते हुए ही मंच छोड़कर चले गए।

‘चुनाव परिणाम आने के बाद ही बैठूंगा मंच पर’

जाने से पहले गायत्री ने एक बार फिर विरोधियों द्वारा साजिश के तहत फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कही। परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि मैं जनता के बीच हूं, लेकिन जब तक चुनाव का परिणाम नहीं आ जाता वह किसी मंच पर नहीं बैठेंगे।

मैं अब जनता की अदालत में रहूंगा। जनता से रोते हुए कहा कि जब आप लोग मंच पर बैठाएंगें, तभी मंच पर बैठूंगा। वहां मौजूद अपने बेटे की ओर इशारा करते हुए कहा कि मेरे दोनों बेटे मुख्‍यमंत्री जी का स्‍वागत करेंगे।

‘अमित शाह रच रहें मेरी हत्‍या का षडयंत्र’

दूसरी ओर गायत्री प्रसाद ने एक चैनल से बातचीत में अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और बीजेपी के लोग उनकी हत्‍या कराना चाहते है। गायत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए अमित शाह षडयंत्र रच रहे हैं।

गौतमपल्‍ली थाने में गायत्री समेत 7 के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के हस्‍ताक्षेप के बाद शनिवार को गायत्री प्रसाद प्रजापति समेत उनके छह अन्‍य सहयोगियों के खिलाफ गौतमपल्‍ली थाने में गैंगरेप, रेप का प्रयास, पॉक्‍सो एक्‍ट समेत अन्‍य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

तीसरे चरण के मतदान के ठीक एक दिन पहले दर्ज हुए मुकदमे को सपा के लोग पार्टी और उम्‍मीदवार की छवि खराब करने के लिए भाजपा की साजिश बता रहे है। दूसरी ओर भाजपा के नेता गायत्री की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठा रहे है।

चित्रकूट की महिला ने लगाए थे गंभीर आरोप

बता दें कि चित्रकूट की 35 वर्षीय महिला ने गैंगरेप, नाबालिग बेटी के साथ रेप का प्रयास, आपत्तिजनक तस्‍वीरें निकालने समेत अन्‍य कई संगीन आरोप लगाते हुए राजधानी पुलिस और उसके बाद सु्प्रीम कोर्ट में न्‍याय के लिए गुहार लगाई थी। मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले गायत्री प्रसाद प्रजापति पर पहले भी अन्‍य आरोप लगते रहे हैं।