CM योगी का विपक्ष पर हमला, परिवारवाद की राजनीति करने वाले युवाओं को पकड़ाते थे जाति का झुनझुना

जाति का झुनझुना
छात्रा को टैबलेट देते योगी आदित्‍यनाथ।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में राज्यस्तरीय विवेकानंद यूथ अवॉर्ड एवं उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति के अंतर्गत स्टार्टअप/इनक्यूबेटर्स को प्रोत्साहन राशि तथा स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन व टैबलेट का वितरण किया। साथ ही सीएम योगी ने ‘माइ भारत’ पोर्टल के माध्यम से स्वच्छता अभियान संबंधी गतिविधियों का शुभारंभ भी किया।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर सीएम ने 14 जनवरी से शुरु हो रहे विशेष स्वच्छता अभियान से युवाओं समेत और प्रदेश के समस्त नागरिकों को जोड़ने का आह्वान किया। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था। परिवारवाद की राजनीति करने वाले लोग युवाओं को जाति का झुनझुना पकड़ाते थे। वे लोग जब सत्ता में आते थे अपनी जाति का अहित करते हुए अपने परिवार के कल्याण में लग जाते थे।

योगी ने कहा कि दुनिया के अंदर सबसे अधिक युवा भारत में हैं और भारत में सबसे अधिक युवा यूपी में हैं। यहां पर 56 प्रतिशत आबादी कामकाजी है, जिन्हें हमें काम देना होगा। इसके लिए हमें जाति, मत, मजहब और क्षेत्र से ऊपर उठना होगा। जब पूरा भारत राष्ट्र प्रथम के भाव के साथ मिलकर कार्य करेगा तो कोई ताकत हमारे देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक पाएगी।

योगी ने आगे कहा कि मात्र 39 वर्ष की आयु में स्वामी विवेकानंद ने भारत समेत पूरी दुनिया को नई राह दिखाई। उन्होंने युवाओं को उठो, जागो और अपने ध्येय की प्राप्ति तक न रुकने का संदेश दिया। युवाओं को स्वामी विवेकानंद की इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। क्योंकि हर राह की एक मंजिल होती है, जब हम अपनी सही मंजिल और मार्ग का चुनाव करके आगे बढ़ेंगे तो निश्चित की हमें सफलता मिलेगी।

यह भी पढ़ें- CM योगी का जनता को निमंत्रण, दर्शन करने आइए अयोध्या, जनप्रतिनिधि उठाएंगे सारा खर्च

सीएम योगी ने कहा कि विवेकानंद यूथ अवार्ड के तहत हमारी सरकार प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को जोड़ रही है। इसके तहत युवाओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री ने 500 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया। साथ ही स्टार्टअप श्रेणी में दो और इनक्यूबेटर्स श्रेणी में पांच लोगों को संयुक्त रूप से पौने तीन करोड़ रुपए की सहायता वितरित की। इसके अलावा उन्होंने विवेकानंद यूथ अवॉर्ड के तहत व्यक्तिगत श्रेणी में दस युवक और युवतियों को प्रशस्ति पत्र और 50-50 हजार रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- रामलला प्राण-प्रतिष्ठा पर यूपी में बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज, सीएम योगी ने लिया फैसला