CM योगी का जनता को निमंत्रण, दर्शन करने आइए अयोध्या, जनप्रतिनिधि उठाएंगे सारा खर्च

अयोध्‍या दर्शन
जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर बरेली क्लब मैदान पहुंचे। जहां सीएम ने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को अयोध्या आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि रामलला के दर्शन करने अयोध्या आइए, जनप्रतिनिधि सारा खर्च उठाएंगे।

साथ ही विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि एक समय था जब अयोध्या नाम से कइयों को करंट लगता था। लोग अयोध्या का नाम लेने भी डरते थे, लेकिन आज पूरी दुनिया अयोध्या आना चाहती है। नये उतर प्रदेश में त्रेतायुगीन स्वरूप दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि एयर कनेक्टिविटी बढ़ाई गई है ताकि सम्मान से लोग आयेंगे, रामलला के दर्शन करेंगे। सीएम ने कहा कि आप सभी लोगों को अयोध्या आना है, 22 जनवरी के बाद दर्शन के लिए आइए। विधायक और सांसद के जरिए अयोध्या आइए। सारा खर्चा जनप्रतिनिधि उठाएंगे।

योगी ने कहा कि 14 से 20 जनवरी तक स्वच्छता कार्यक्रम चलाएं। जिसमें नगर, गांव घर को स्वच्छ कीजिए। जैसे दिवाली पर करते हैं। 16 जनवरी से राम नाम संकीर्तन कीजिए। 22 जनवरी को नगर में भंडारा का आयोजन कीजिए। दीपोत्सव के जरिए नए भारत में सहयोग कीजिए। हर नागरिक कर्तव्य है कि हर काम देश के नाम। पहले देश, फिर समाज, फिर परिवार और फिर व्यक्ति है।

यह भी पढ़ें- रामलला प्राण-प्रतिष्ठा पर यूपी में बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज, सीएम योगी ने लिया फैसला

मुख्यमंत्री ने नगर निगम चुनाव में जीत दिलाने के लिए बरेली की जनता का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में आया था। स्मार्ट सिटी की सरकार में डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन जोड़ने की जरूरत थी। जनता ने भरोसा जताया और उमेश गौतम को मेयर चुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि चहुंओर विकास हो रहा है। वाराणसी, नोएडा में विकास होगा तो बरेली में भी विकास हो रहा है। वाराणसी में काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर बना तो बरेली में भी नाथ नगरी कॉरिडोर बनाया जा रहा।

यह भी पढ़ें- नो योर आर्मी फेस्टिवल का उद्घाटन कर बोले सीएम योगी, यूपी वीरों की भूमि, हमारे जवानों ने दिया सर्वोच्च बलिदान