चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर बोले CM योगी, उनके कार्यों को ध्यान में रख केंद्र व राज्य सरकार किसानों के हित में कर रहीं काम

चौधरी चरण सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते मुख्यमंत्री।

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के बारे में ध्यान केंद्रित करके काम करते थे। उन्होंने पूरा जीवन किसानों के हित में ही काम किया और उनके ही नाम न्यौछावर कर दिया। उनके कार्यों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार लगातार किसानों की हित में कार्य कर रही है।

उक्त बातें शनिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34वीं पुण्यतिथि पर विधान भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर कही। साथ ही कहा कि कोरोना कालखंड में जब दुनिया अस्त-व्यस्त है, तब भारत इस महामारी से पूरी प्रतिबद्धता से लड़ते हुए किसान भाइयों को कोई समस्या न होने पाए, इसके लिए खेती-बाड़ी के कार्यक्रम को अनवरत जारी रखे हुए है।

सीएम ने आगे कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने खेती के लिए आवश्यक डीएपी खाद पर सब्सिडी का दाम 1,200 प्रति बोरी घोषित करके किसानों के हितों के प्रति समर्पित सरकार के संकल्प को आगे बढ़ाया है। पिछले सात सालों के दौरान केंद्र की सरकार ने किसानों के हित में व ग्रामीण क्षेत्रों के हित में जितने फैसले लिए हैं, आजादी के बाद किसी भी सरकार ने उतने निर्णय नहीं लिए होंगे। किसानों के प्रति समर्पित भाव के साथ उत्तर प्रदेश सरकार भी प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देश का पालन कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के गृह जनपद में चीनी मिल के जीर्णोद्धार की जाने व अन्य कार्यों को सरकार लगातार बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोविड अस्‍पतालों का निरीक्षण कर बोले राजनाथ सिंह, मोदी सरकार के प्रयासों से ही दुनियाभर के देश मद्द के लिए आ रहे, योगी सरकार को भी सराहा

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तय किया है कि बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे। गांव, किसान व श्रमिक के लिए प्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है। कोरोना कालखंड में भी प्रदेश के गेहूं क्रय केंद्र संचालित हैं। प्रदेश में अब तक 38 लाख मी. टन से अधिक गेहूं क्रय हुआ है। किसानों के खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से 72 घंटे के अंदर उनकी उपज का भुगतान 1,975 प्रति कुंटल समर्थन मूल्य के साथ किया जा रहा है।

इतना ही नहीं वर्तमान में प्रदेश में 2.42 करोड़ से अधिक किसान पीएम कृषि सम्मान निधि का लाभ उठा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने बीते चार साल में 1.35 लाख करोड़ रुपए से अधिक का गन्ना मूल्य भुगतान कर किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- गन्ना किसानों पर घड़ियाली आंसू बहाने वालों को अपने गिरेबान में भी चाहिए झांकना: सुरेश राणा